स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के विचारों में समानता
Abstract
स्वामी विवेकानंद ने वास्तव में अपने गुरू के संदेश को अति सर्वसाधारण वेदांती विचारों के रूप में आधुनिक मानव को दिया। महान दार्शनिक एवं शिक्षाशास्त्री महात्मा गांधी ने स्वंय लिखा है, “मैं इस बात का दावा नहीं करता हूं कि मैनें किसी नये सिद्धांत को जन्म दिया है।”मैने केवल शाश्वत सत्य को अपने ढंग से जीवन में तथा उससे सम्बन्धित समस्याओं को हल करने में अपनाया है। मेरा सारा दर्शन उसमें निहित हैं, जो कुछ मैने कहा है। महात्मा गांधी और विवेकनंद दोनों के ही नैतिक और शैक्षिक विचारों में बहुत समानता है।
Downloads
Download data is not yet available.