विवेकानन्द व् गाँधी दर्शन
Abstract
स्वामी विवेकानन्द वेदान्त के विख्यात और आध्यात्मिक गुरु थे व् गाँधीजी भारत एवं भारतीय स्वतन्त्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। और दोनों में हिंदुत्व की भावना समान रूप से विद्यमान थी स्वामीजी जहाँ एक ओर लोगों को वेदान्त के माध्यम से सही राह दिखाते थे वही गाँधीजी अहिंसा के परम् पुजारी थे किन्तु दोनों का लक्ष्य एक ही था। मानव मात्र की सेवा और राष्ट्र का उत्थान।
Downloads
Download data is not yet available.