पंडित दीन दयाल जी के पर्यावरणीय सत्त विकास परिकल्पना का एकात्म चिंतन
Abstract
भारत की पावन भूमि पर समय-समय पर अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया है। जिन्होंने समय-समय पर हमारे देश की दशा और दिशा को नया रुप दिया हैं। भारत जैसी पावन भूमि पर सितम्बर 1916 को पंडित दीन दयाल जैसे महापुरुष ने जन्म लिया एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता थे। तीन वर्ष की आयु में ही इनके सर से पिता का साया उठ गया। तथा सात वर्ष की आयु में ही माता के प्यार से भी वचिंत हो गये । जिससे इनका सम्पूर्ण जीवन संघर्ष मय था।
Downloads
Download data is not yet available.