पं0 दीनदयाल उपाध्याय के विचारों का आर्थिक विकास में योगदान
Abstract
पं0 दीनदयाल उपाध्याय का जन्म उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में उस काल में हुआ था जब भारत वर्ष परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने हेतु अंतिम प्रयासों पर था। पं0 दीनदयाल उपाध्याय छोटी उम्र में ही अनेक दुःखों से रूबरू हो चुके थे। उनके माता-पिता का साया उनसे दूर हो चुका था। अपनी ननिहाल में रहकर उन्होेनंे अपनी शिक्षा ग्रहण की और हाईस्कूल की बोर्ड परिक्षा में महाराजा कल्याण सिंह से उन्हे गोल्ड मैडल प्राप्त हुआ। उन्होने सन् 1937 में अपनी बी.ए. की षिक्षा के दौरान समाज सेवा का कार्य प्रारम्भ किया और गरीबो के उत्थान के लिए विभिन्न कार्य किये और इन्हीं दिनों वे आर.एस.एस की विचारधारा से प्रभावित होकर वे संद्य से जुड़ गये।
Downloads
Download data is not yet available.