एकात्म मानववाद के प्रणेता “पंडित दीनदयाल उपाध्याय”
Abstract
सुविधाओं में पलकर कोई भी सफलता पा सकता है। पर अभावों के बीच रहकर शिखरों को छूना बहुत कठिन है। 25 सितम्बर, 1916 को जयपुर से अजमेर मार्ग पर स्थित ग्राम धनकिया में अपने नाना पंडित चुन्नीलाल शुक्ल के घर जन्मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऐसी ही विभूति थे।
Downloads
Download data is not yet available.